Chandigarh News: अगर आप शादी करने की सोच रहे हैं और इसके लिए मैट्रिमोनियल साइट्स (matrimonial sites) के जरिए जीवनसाथी (Life partner) की तलाश कर रहे हैं, तो आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है. ऐसा इसलिए कि अब ये मैट्रिमोनियल साइट्स भी लूट के खतरनाक अड्डे बन गए हैं. इस बात का खुलासा चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने किया है.चंडीगढ़ साइबर सेल की टीम ने साइबर क्राइम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से इस तरह के मामलों में संलिप्त 4 नाइजीरियाई समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.


चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान नाइजीरिया के 39 वर्षीय उबासीनाची केली अनागो, 27 वर्षीय जोशुआ, 35 वर्षीय प्रिंस, 34 वर्षीय किस्टन एंथोनी गुनिया हॉल, उत्तरी दिल्ली का 28 वर्षीय पास्कल और शालिनी के रूप में हुई है.इस बारे में एसपी सिटी केतन बंसल ने बताया कि आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, तीन मॉडम और एक लैंडलाइन फोन बरामद हुआ है. 


शादी के नाम पर ठग लिए महिला से 47 लाख 


दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर की है.शिकायतकर्ता ने कहा कि वह क्रिश्चियन मैट्रिमोनियल साइट के जरिए क्रिस्टन एंथोनी से मिली थी.इसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करने लगे और शादी करने का फैसला किया।
महिला डॉक्टर के मुताबिक आरोपी ने जनवरी 2023 में कहा था कि वह 2.80 लाख यूरो के डिमांड ड्राफ्ट के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें भारी रकम का डिमांड ड्राफ्ट लाने पर रोक दिया है. इतनी बड़ी रकम के साथ एंट्री के लिए करेंसी एक्सचेंज के एवज में 47 लाख रुपए टैक्स देना होगा. ठग की बातों में आरोपी ने परिवादी से 47 लाख रुपए ठग लिए.


ठगी को ऐसे अंजाम देता था ये गिरोह 


शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की और आरोपी को दिल्ली व नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी केतन बंसल ने बताया कि आरोपी मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी अकाउंट के जरिए ठगी (thug racket) को अंजाम देते आ रहे थे. गिरोह में शामिल लोग खुद को डॉक्टर बताने के बाद पहले दोस्ती करते थे. उसके बाद भारत आते समय महंगे गिफ्ट लाने की बात कहते थे. इसके बाद आरोपी लोगों से कहता था कि एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने उन्हें महंगा गिफ्ट लाने से रोक लिया है. यहां से बाहर निकलने के लिए भारतीय करेंसी बतौर टैक्स देने पड़ेगी. 


बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस साइबर क्राइम की टीम ने मैट्रिमोनियल एप के जरिए ठगी करने वाले 4 नाइजीरियन, 1 गुनेन और 1 भारतीय मूल की महिला को गिरफ्तार किया है.इन आरोपियों पर मैट्रिमोनियल एप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर चंडीगढ़ की एक महिला डॉक्टर से 47 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है.गैंग के लोग मैट्रिमोनियल एप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर भोले भाले लोगों को अभी तक ठगते रहे हैं. 


 यह भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, रेस में हैं ये दावेदार