Chandigarh News: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. चंडीगढ़ पुलिस ने 700 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके लिए 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कांस्टेबल के 700 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू की जा चुकी है. इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की अधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 


कांस्टेबल पद के लिए क्या है आयु सीमा?
चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन के आयु 20 मई तक, 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 


कितनी हो शैक्षणिक योग्यता?
कांस्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए. वहीं भूतपूर्व सैनिकों के लिए या तो 12वीं पास या फिर रक्षा सेवाओं में प्रदान किए गए प्रमाण-पत्र भी स्वीकार किए जाते हैं. इसके अलावा आवेदन शुष्क की अगर बात करें तो अनारक्षित वर्ग, ओबीसी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वही अनुसूचित जाति और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. पूर्व सैनिकों को शुल्क का भुगतान करने की छूट दी गई है.


लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा चयन
आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट को पास करना होगा. इसके लिए 23 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं एडमिट कार्ड तय समय पर अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. परीक्षा में पास होने के लिए जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक और एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. 


यह भी पढ़ें: Punjab: आर्थिक मोर्चे पर पंजाब सरकार की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें? केंद्र ने लोन में की इतने हजार करोड़ की कटौती