Punjab News: चंडीगढ़ में हिस्सेदारी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच सियासत लंबे समय से चल आ रही है. अब इस हिस्सेदारी की सियासत में हिमाचल की भी एंट्री हो गई है. हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने दावा किया है कि चंडीगढ़ पर पंजाब और हरियाणा का ही नहीं बल्कि उनका भी हक है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चंडीगढ़ (Chandigarh) पर अपनी 7.19 फ़ीसदी की दावेदारी ठोक दी है. डिप्टी सीएम चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 2023 के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.


चंडीगढ़ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने की चेतावनी
हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पर हमारा वैधानिक अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े वो उसके लिए तैयार है. इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो के मंच से संबोधन के दौरान उप मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ पर हिमाचल का हक जताया है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की संपत्तियों पर उनके प्रदेश का भी अधिकार है. पंजाब और हरियाणा को हिमाचल का छोटे भाई के तौर पर सम्मान करना चाहिए. चंडीगढ़ में हिमाचल के तमाम लोग रहते है. यही नहीं पंजाब और हरियाणा के चुनावों में उनके नेता चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचल के लोगों को अपना बताते है. 


चंडीगढ़ के पानी पर भी जताया अधिकार
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरियाणा और पंजाब की खुशहाली के साथ-साथ हम चंडीगढ़ की बेहतरी भी चाहते है. वही उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में हिमाचल से भी पानी आता है. इस पानी पर उनका 1.19 प्रतिशत अधिकार है. पानी के लिए भाखड़ा व्यास मैनेजमेट बोर्ड सहित अन्य एजेंसिया भी उनसे एनओसी का इंतजार करती है. अग्निहोत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पर हक के लिए उन्हें किसी एनओसी की जरूरत नहीं है. वही आपको बता दें कि पंजाब के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा पेश किया था.


यह भी पढ़ें: Faridkot News: फरीदकोट सेंट्रल जेल में छापा, सिद्धू मूसेवाला के हत्यारोपी मोनू डांगर के पास से मिला मोबाइल