(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandigarh Schools Re-opening: इस तारीख से खुल जाएंगे चंडीगढ़ के स्कूल और कोचिंग संस्थान, कोविड पाबंदियों में भी दी गई ढील
Chandigarh Schools Reopening: चंडीगढ़ के स्कूल और कोंचिग संस्थान इस तारीख से खोल दिए जाएंगे. क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित होंगी.
Chandigarh Schools And Coaching Institutes To Reopen From This Date: चंडीगढ़ के स्कूल (Chandigarh School Reopening) और कोचिंग संस्थान 14 फरवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे. इस तारीख से चंडीगढ़ (Chandigarh) के सभी क्लास के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. यानी पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्र ऑफलाइन क्लासेस के लिए आ सकते हैं. इस बाबत आदेश पारित कर दिए गए हैं. नए आदेश में ये भी साफ किया गया है कि अब क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन यानी हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएंगी. छात्र जिस माध्यम से चाहें उस माध्यम से क्लासेस कर सकते हैं.
हटी हैं और भी पाबंदिया –
चंडीगढ़ में केवल स्कूल और कोचिंग संस्थान फिर से नहीं खोले गए हैं बल्कि और भी कई क्षेत्रों में कोविड नियमों में ढील दी गई है. इसके तहत नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है. चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन को भी 12 फरवरी से खोल दिया जाएगा.
स्कूलों के संबंध में विस्तृत आदेश जल्द –
शासन द्वारा जारी आदेश में फिलहाल ये साफ किया गया है कि स्कूल सभी कक्षाओं के लिए खुल रहे हैं और क्लासेस दोनों ही माध्यमों से संचालित होंगी लेकिन इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. इस बाबत जारी नोटिस में ये साफ किया गया है कि स्कूलों के खुलने के संबंध में जरूरी गाइडलाइंस शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही जारी की जाएंगी.
यहां भी मिलेगी छूट –
कोविड नियमों में ढील दी गई है. इसके अंतर्गत बाजार, होटल, बार, सिनेमा हॉल, म्यूजियम, जिम, स्पा, हेल्थ सेंटर आदि सभी जगहों से कोविड पाबंदियों को हटा दिया गया है केवल एक नियम का ध्यान रखना है. इसके तहत इंडोर में 200 लोगों से ज्यादा की गैदरिंग और आउटडोर में 500 लोगों से अधिक की गैदरिंग की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें: