Chandigarh School Reopening News: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड (Chandigarh Covid News) के घटते मामलों के बीच चंडीगढ़ प्रशासन के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए अहम आदेश जारी किया है. एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार 1 फरवरी से 10वीं-12वीं कक्षा की पढ़ाई ऑफलाइन मोड में होगी. हालांकि आदेश में यह भी कहा गया हैक छात्र अगर चाहें तो वह ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं.
वहीं चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education Chandigarh Administration ) ने एक आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
उच्च शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा है जो छात्र यूनवर्सिटी या कॉलेज आएं, उन्होंने 15-18 वर्ष के किशारों को लगाए जा रहे टीकों की कम से कम एक खुराक जरूर ली हो. इसके साथ ही कहा गया है कि सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों ने टीकों की दोनों खुराक लगवाई हो.
हॉस्टल, मेस और कोचिंग संस्थानों के लिए यह आदेश
आदेश में कहा गया है कि सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी में क्षमता का 50 फीसदी ही बैठने की अनुमति देनी होगी ताकि कोविड प्रोटोकॉल का उचित पालन हो पाए. इसके साथ ही हॉस्टल जाने वालों को कम से कम 72 घंटे पुरानी RT-PCR जांच की रिपोर्ट देनी होगी.
उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कैंटीन, मेस, कॉमन रूम समेत हर जगह होना चाहिए. कोचिंग संस्थानों के लिए जारी एक आदेश में कहा गया है कि कुल क्षमता का 50% ही आएंगे. साथ ही टीकों से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.
आदेश में कहा गया है कि संबंधित विभाग के अध्यक्ष, टीचिंग या नॉन टीचिंग स्टाफ या बच्चे को मेडिकल आधार पर छुट्टी दे सकते हैं. कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए.
Punjab Election 2022: नवांशहर से चुनाव लड़ने पर अदिति सिंह के पति अंगद सिंह ने लिया बड़ा फैसला