Chandigarh School Holidays: ठंड की वजह से चंडीगढ़ के स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां, 21 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के क्लास
चंडीगढ़ (Chandigarh) के जिला शिक्षा कार्यालय ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित की थी. वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे से चल रही थीं.
Chandigarh School Winter Holidays: चंडीगढ़ के स्कूलों में 8वीं क्लास तक के छात्रों के शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है. चंडीगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार 8वीं तक की क्लास की 21 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है. वहीं क्लास 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल पिछले निर्देशों के अनुसार ही चलेंगे. स्कूल नौ बजे से खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की सर्दियों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी हैं.
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को फैसला लिया है. फिलहाल 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं आठवीं तक के शिक्षकों की ड्यूटी चाइल्ड मैपिंग में लगाई गई है, ताकि छुट्टियों में ही सर्वे का काम पूरा करवाया जा सके. शिक्षा विभाग ने यह निर्देश सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जारी किए हैं. इससे पहले चंडीगढ़ में लगातार पड़ रही ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ाई गई थीं.
चंडीगढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
चंडीगढ़ के जिला शिक्षा कार्यालय ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी थी. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में शनिवार को सुबह और रात के समय धुंध रहने की आशंका जताई है. वहीं दिन में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा के करीब रहा. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.