Chandigarh: चंडीगढ़ के स्कूलों में 11वीं में दाखिले के लिए आज से होंगे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया, ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. 9 जून को कॉमन मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 20 जून को स्कूल और स्ट्रीम अलाटमेंट की जाएगी.
Chandigarh News: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSC) द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही अब 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. चंडीगढ़ में 43 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में स्टूडेंटस को दाखिला मिलेगा. इन 43 स्कूलों में 14500 सीटें है. 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया आज यानि 24 मई से शुरू हो जाएगा. 11वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंटस 4 जून को सुबह 11 बजकर 59 मिनट तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
आज दोपहर 2 शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://www.chdeducation.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. दाखिले के लिए आवेदन फीस 200 रुपए है. वहीं उम्मीदवारों को आवेदन के लिए चार स्टैप ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसमें अपने पंसदीदा स्कूलों के साथ संकाय, दसवीं में अंक और दस्तावेज भी अपडेट करने होंगे.
20 जून से स्कूल होंगे अलाट
9 जून को दोपहर एक बजे कॉमन मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. वहीं 10 जून तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. ऑनलाइन आपत्ति को 12 जून तक सही करवाया जा सकता है. 20 जून को स्कूल और स्ट्रीम अलाटमेंट की जाएगी. इसके अलावा 21 से 23 जून तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चलेगी. वहीं 11वीं के कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी.
स्टूडेंटस की हेल्प के लिए बनेगी हेल्पडेस्क
11वीं कक्षा में दाखिले के लिए हर स्कूल में हेल्पडेस्क बनाई जाएगी. छात्र अपने से संबंधित स्कूल में जाकर अपनी समस्याओं को हल करवा सकता है. इसके अलावा 11वीं कक्षा में दाखिले की एक फीस निर्धारित की गई है. सामान्य श्रेणी के लड़कों के लिए 14 सौ रुपए, लड़कियों के लिए 12 सौ रुपए और एससी वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए 700 रपए फीस रहेगी.