Chandigarh Deputy Mayor Election: चंडीगढ़ में दोबारा होंगे सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव, जानें वजह
Chandigarh Deputy Mayor Election: पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव दोबारा होंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी प्रशासन के पास पहुंच चुकी है.
Chandigarh News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर बनाया गया है. वहीं अब प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिल के क्लियर हो गया है कि चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर चुनाव दोबारा होंगे. वहीं बीजेपी और इंडिया गठबंधन की तरफ से उम्मीदवारों के नाम में कोई बदलाव नहीं है. मेयर चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ आए हो.
कांग्रेस ने उतारे सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के उम्मीदवार
इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी की तरफ से कुलदीप कुमार को मेयर प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं कांग्रेस के खाते से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर उम्मीदवार उतारे गए. लंबे विवाद के बाद और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुलदीप कुमार मेयर बन गए है.
वहीं अभी वर्तमान में बीजेपी की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर राजिंदर शर्मा पद पर बने हुए है उनकी तरफ से इस्तीफा नहीं दिया गया है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि कांग्रेस से कैसे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनेगा. वहीं कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अब उनकी पार्टी से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनेंगे.
26 फरवरी को हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई
मामलो को लेकर अब 26 फरवरी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईकोर्ट भी उनके हक में फैसला सुनाएगा, फिर उनकी पार्टी के प्रत्याशी ही सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बन पाएंगे.
कुलदीप कुमार को मेयर बनाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी गुरुवार को निगम पहुंच चुकी है. अब चुनावी नतीजों में संशोधन किया जाएगा. इसे बाद ही कुलदीप कुमार मेयर का पद ग्रहण कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन पर नवजोत सिद्धू का केंद्र पर निशाना, बोले- 'राहुल गांधी इस सरकार की जड़ें हिला देंगे'