(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heli Taxi Service: चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू, रामपुर जाएगी ‘हेली टैक्सी’, जानिए समय, किराया और दिन
अब चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू और रामपुर तक हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी. ‘उड़ान-दो’ के तहत चंडीगढ़ और शिमला पहले से ही हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा से जुड़े हैं.
Heli Taxi Service: चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश तक हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलने वाला है क्योंकि अब चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू और रामपुर तक हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी. बुधवार को चंडीगढ़ में जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि ‘उड़ान-दो’ के तहत चंडीगढ़ और शिमला पहले से ही हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा से जुड़े हैं.
कितना समय लगेगा
प्रेस रिलीज में कहा गया, “हेली टैक्सी से शिमला पहुंचने में 30 मिनट का समय लगेगा. वहां 25 मिनट रुकने के बाद वह मंडी जाएगा, जहां 15 मिनट के लिए रुकेगा. इसके बाद वह कुल्लू के लिए रवाना होगा. शिमला के लिए वापसी के दौरान, वह रामपुर में रुकेगा.”
सप्ताह के 6 दिन मिलेगी
इस योजना का नाम हेली टैक्सी दिया गया है. इस टैक्सी सेवा को पवन हंस द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है. हेली टैक्सी सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होती है. अब यह सेवा बाकी के तीन दिन चंडीगढ़ से शिमला,मंडी, धर्मशाला और रामपुर के लिए मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी मिलेगी.
कितना है किराया
चंडीगढ़ से शिमला के लिए किराया 3665 रुपये है. शिमला से मंडी का 3665 रुपये. यानी चंडीगढ़ से मंडी 7330 रुपये लगेंगे. मंडी से कुल्लू जाने के लिए 3155 अधिक खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें:
CDS Bipin Rawat Death: उत्तराखंड के लाल जनरल बिपिन रावत का एक सपना, जो पूरा नहीं हो सका