Chandigarh Farmers Protest: चंडीगढ़ में आज किसान आंदोलन के चलते कई रास्तों को बंद किया गया है. जिसको लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट की तरफ का रास्ता और पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ आने वाला रास्ता बंद रहेगा. इसके अलावा 25 नवंबर से 28 नवंबर तक मोहाली गोल्फ रेंज के साथ लगती हुई और रेलवे ट्रैक फेज-11 की रोड को भी बंद किया गया है. साथ ही गांव फैदा जंक्शन नंबर-63 पूर्व मार्ग पर भी आवाजाही बंद की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को इन रास्तों की ओर ना जाने की सलाह दी है.


इन रास्तों का कर सकते है इस्तेमाल
• चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, चंडीगढ़ की तरफ से एयरोसिटी, बेस्टेक मॉल और एयरपोर्ट  की ओर जाने के लिए फैदा बैरियर जंक्शन नंबर 63 से लेफ्ट होकर स्लिप रोड से जाना होगा. इसके लिए सेक्टर 46/ 47/ 48/ 49 चौक जंक्शन नंबर 62 से एयरपोर्ट रोड की तरफ जाना होगा. ये मार्ग खुला रहने वाला है.
• वहीं पंजाब के संगरूर, पटियाला और हरियाणा के सिरसा और अंबाला की तरफ जाने वाले लोगों को ट्रिब्यून चौक से सीधा जीरकपुर होकर निकलना होगा. ये रास्ता भी खुला रहने वाला है.
• आम लोगों को ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रोड से भी बचने की सलाह दी गई है. उन्हें दूसरे रास्तों से जाना होगा.


मोहाली पुलिस की तरफ से जारी हुई एडवाइजरी
मोहाली एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. उनके अनुसार, 25 नवंबर दोपहर 12 बजे से 28 नवंबर शाम तक जगतपुरा सेक्टर 48/ 49 लाइट पॉइंट से लेकर बाबा व्हाइट हाउस तक ट्रैफिक बंद किया गया है. 


किसानों को बार्डर पर ही रोकने का प्लान
इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से किसानों को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए थ्रीलेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है. पुलिस का कहना है कि किसी भी किसान संगठन को शहर के अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब के स्कूलों में अब बच्चों की लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस, SMS से पेरेंट्स को मिलेगी जानकारी