Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी डटाने के बाद राज्यों की ओर से भी लोगों को राहत दी जा रही है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी पेट्रोल-डीजल पर भी वैट घटाने का फैसला किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने तेल की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर वैट घटाने की घोषणा की है.
पांच नवंबर से चंडीगढ़ में वैट पर हुई कटौती लागू हो गई है. इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ''केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने चार नवंबर मध्यरात्रि से ईंधन पर लगने वाले वैट को सात रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है.''
चंडीगढ़ के आबकारी और कराधान विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर वैट प्रतिशत 22.45 प्रतिशत से घटाकर 15.24 प्रतिशत और डीजल पर 14.02 प्रतिशत से घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया गया है.
प्रति लीटर इतने रुपये की हुई कटौती
इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी डटाने का एलान किया था. चंडीगढ़ में अब पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये और डीजल की कीमत में 17 रुपये की कटौती हुई है.
हरियाणा सरकार की ओर से भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया गया है. हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 12 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है. हिमाचल सरकार की ओर से भी वैट घटाया गया है.