Chandigarh Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में 20.1 मिमी बारिश दर्ज हुई.वहीं, इस साल जुलाई में अब तक चंडीगढ़ में 413.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 20 सालों में किसी भी केंद्र शासित प्रदेश में दर्ज की गई बारिस की यह अधिकतम मात्रा है. इससे पहले चंडीगढ़ में साल 2005 में जुलाई के पूरे महीने में 411.1 मिमी और 2010 में 406.5 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि 21 जुलाई तक पिछले 30 वर्षों के औसत को लेकर जो सामान्य बारिश हुई है, वह 177.9 मिमी है, जो सामान्य से 131.1 फीसदी अधिक है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में और बारिश होने की उम्मीद है लेकिन यह आंकड़ा अभी भी जुलाई 1994 में हुई सबसे अधिक बारिश 602.1 मिमी से कम है.
पूरे महीने होती रहेगी बारिश
आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मानसून पूरे महीने सक्रिय रहा है जिसकी वजह से शहर में इतनी बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर यहां कुछ दिनों के लिए ही मानसून सक्रिय रहता है और फिर निष्क्रिय हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. सिंह ने आगे कहा कि मानसून के साथ-साथ वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र में सक्रिय है जो मानसून प्रणाली को नमी प्रदान कर रहा है और बारिश करा रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार तक शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है और इसके बाद शहर में महीनेभर तक हल्की बारिश होती रहेगी.
लुधियाना, बरनाला, अमृतसर और पटियाला में भी हुई अच्छी बारिश
पंजाब के लुधियाना में अब तक सबसे अच्छी बारिश (130.5 मिमी) दर्ज हुई है, इसके बाद बरनाला में 129.5 अमृतसर में 67.2 और पटियाला में 33.9 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें: