Chandigarh Weather Update: नए साल की शुरूआत के साथ ही उत्तर भारत  के मैदानी इलाकों में ठंड का असर तेज हो गया है. वहीं चंडीगढ़ में भी आने वाले दिनों में  ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले दिनों में शिमला, कुफरी और नारकंडा समेत हिमाचल प्रदेश के अन्य पहाड़ी इलाकों में और बर्फ गिर सकती है. इससे चंडीगढ़ में भी ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां छह जनवरी तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने यहां के लिए 3 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और 4 से 6 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.


 चंडीगढ़ में   बढ़ गई है ठंड
पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे से चंडीगढ़ में ठंड बढ़ गई है.आज भी यहां  कोहरा छाया हुआ है. दृश्यता कम होने के कारण लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अगले 5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तराखंड में भी अगले 48 घंटों में कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है.


कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं
वहीं मौसम विभाग की ओर से उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 3 से 6 जनवरी 2023 तक भीषण शीत लहर की भविष्यवाणी की गई है. इसके अलावा पंजाब में 3 और 4 जनवरी को भी शीतलहर चलने की संभावना है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई राज्यों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है, ताकि बच्चे कड़ाके की ठंड में घर पर ही रहें.


Sandeep Singh Harassment Case: संदीप सिंह के मामले पर पहली बार बोले सीएम खट्टर- 'आरोप लगाने से कोई व्यक्ति दोषी नहीं हो जाता'