Chandrayaan 3 Landing: 23 अगस्त का दिन भारत की अंतरिक्ष शक्ति के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो गया है. इसरो के महत्वाकांक्षी मून मिशन के तहत चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने चांद पर सफल लैंडिंग कर ली. इस लैंडिंग के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है तो वहीं राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इसरो और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. 


मनोहर लाल खट्टर ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. सीएम खट्टर ने उत्साहित होकर कहा, ''अरे वाह! मजा आ गया. आज देखो आज चांद और हमारे नजदीक आ गया. बहुत खुशी की बात है, बहुत हर्षोल्लास हो रहा है कि आज चांद पर हमारा तिरंगा लहरा रहा है. आज हमारा चंद्रयान-3 चांद पर उतरकर भारत की उपस्थिति दर्ज करा रहा है. इस महान अवसर पर बधाई देते हुए और इसरो और वैज्ञानिकों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं. उनके कौशल,  साहस और बुद्धिमत्ता के कारण ही हम आकाश में ऊंची उपलब्धि हासिल कर पाए हैं.''



सीएम खट्टर ने पीएम मोदी को दी बधाई
सीएम खट्टर ने आगे कहा, ''यह सफलता हमारी ही नहीं बल्कि पूरे मानव समुदाय की चांद पर एक छलांग है. आज पीएम मोदी विशेषरूप से बधाई के पात्र हैं. उन्होंने हर पल वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाया है और प्रेरित किया है और उन्हें विश्वास दिलाया है कि इस मिशन मून में पूरा देश उनके साथ है. यह सफलता अंतरिक्ष विज्ञान में हमारे लिए नए दरवाजे खोलने जा रही है. ये मिशन हमें और भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. यह पीएम मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उनके सपने को साकार करने वाला है. मैं अपने वैज्ञानिकों के समर्पण, मेधा और मेहनत की फिर से सराहना करता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.''


ये भी पढ़ें- Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा सत्र में BJP-JJP को घेरने की तैयारी, नूंह हिंसा समेत इन मुद्दों पर होगा हंगामा