Punjab News: अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चरणजीत सिंह चन्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है. चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हन्नी पहले से ही अवैध रेत खनन के मामले में जेल में हैं.


पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों से 8 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इसके बाद ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को हिरासत में ले लिया था और फिलहाल उन्हें जेल में रखा गया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक भूपिंदर सिंह हनी पैसे का स्त्रोत बताने में नाकाम रहे हैं. अब अवैध रेत खनन के मामले को पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ जोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भूपिंदर सिंह हनी पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का हवाला देकर ही ठेकेदारों से पैसे लिया करते थे.


आम आदमी पार्टी लगा चुकी है गंभीर आरोप


आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया था. राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में जाकर पूर्व सीएम पर अवैध रेत खनन में शामिल होने के आरोप लगाए थे. 


बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी इस वक्त अपने राजनीतिक करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी को विधानसभा चुनाव में चमकौर साहिब और भदौर दोनों ही विधानसभा सीटों से हार का सामना करना पड़ा था.


Punjab News: पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़े लेवल पर किया अधिकारियों का तबादला, जानें किसको मिला क्या प्रभार