Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस को दिखाया हार का डर, कहा- घोषित करो सीएम उम्मीदवार
Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाया है. चन्नी ने तो कांग्रेस को सीधा हार का डर दिखाया है.
Punjab Election 2022: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस पार्टी की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. कांग्रेस पार्टी 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव सीएम के चेहरे का एलान किए बिना ही लड़ना चाहती है. लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को सीएम पद का उम्मीदवार जरूर घोषित करना चाहिए.
चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करने की स्थिति में कांग्रेस को बुरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. पंजाब के सीएम ने कहा, ''जब भी कांग्रेस ने सीएम का उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव लड़ा है तब उसे हार का सामना करना पड़ा है.''
एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू ने चरणजीत सिंह चन्नी ने 2017 के विधानसभा चुनाव का भी हवाला दिया. चन्नी ने कहा, ''2017 के विधानसभा चुनाव में हमने सीएम उम्मीदवार घोषित किया और हमें जीत मिली. इससे पहले जब हमने ऐसा नहीं किया तब हार का सामना करना पड़ा. जब भी पार्टी सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करती तो उसे हार मिलती है. इसलिए पार्टी को सीएम उम्मीदवार घोषित करना चाहिए.''
नवजोत सिंह सिद्धू भी बना रहे हैं दबाव
कांग्रेस पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह किसी एक व्यक्ति को चेहरा बनाकर चुनाव नहीं लड़ेगी. चन्नी ने हालांकि कहा कि वह पंजाब में फिलहाल सबसे पॉपुलर नेता हैं और लोगों के पास रहने के लिए वह सभी सीमाओं को तोड़ते हैं.
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लगातार पार्टी पर सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बना रहे हैं. सिद्धू ने तो यहां तक कह दिया है कि सीएम का फैसला हाईकमान नहीं बल्कि पंजाब के लोग करेंगे.