Charanjit Singh Channi को पीएम मोदी ने दी बर्थडे की शुभकामनाएं, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
Punjab News: पीएम मोदी ने चरणजीत सिंह चन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ की ओर से हालांकि कोई ट्वीट नहीं किया गया.
Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चरणजीत सिंह चन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की गई है. हालांकि दो महीने पहले पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर दोनों नेताओं के रिश्ते में काफी तनाव आ गया था.
नरेंद्र मोदी की ओर से हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी को बर्थडे की शुभकामनाएं देकर एक अच्छी पहल की गई है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी को उनके जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. मैं चरणजीत सिंह चन्नी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं.''
बता दें कि जनवरी महीने की शुरुआत में पीएम मोदी फिरोजपुर के दौरे पर गए थे. लेकिन सुरक्षा में चूक होने की वजह से पीएम मोदी बीजेपी की रैली का हिस्सा नहीं बन पाए थे. पीएम मोदी ने पंजाब से लौटते हुए बेहद तल्ख अंदाज में चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया था. बीजेपी की ओर से भी इस मामले को लेकर चन्नी को निशाने पर लिया गया था.
हरीश चौधरी ने दी शुभकामना
कांग्रेस नेताओं की ओर से हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी को शुभकामनाएं देने का दौर जारी है. पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने भी चरणजीत सिंह चन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी के जन्मदिन पर भी पंजाब कांग्रेस की आंतरिक कलह की झलक देखने को मिल रही है. चरणजीत सिंह चन्नी के जन्मदिन पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से कोई ट्वीट नहीं किया गया है.