Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को कल दिनभर जन्मदिन की बधाई दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ट्विटर हैंडल से भी चरणजीत सिंह चन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई. लेकिन मंगलवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का जन्मदिन नहीं था.  चन्नी की ओर से स्पष्ट किया गया कि 1 मार्च को उनका जन्मदिन नहीं है.


चन्नी को अन्य लोगों ने भी जन्मदिन की बधाई. इसलिए चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरे मामले पर सफाई दी. चन्नी ने ट्वीट किया, ''आज मुझे मिली बधाइयों के लिए आभारी हूं. हालांकि, आज मेरा जन्मदिन नहीं है. आपके आशीर्वाद का मेरे जीवन में सर्वोच्च महत्व है तथा यह मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. मुझे दिए गए प्यार के लिए दिल से सभी का आभार व्यक्त करता हूं. सादर.''


प्रधानमंत्री मोदी ने भी चन्नी को बधाई दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार, पंजाब तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों क्रमश: नीतीश कुमार, चरणजीत सिंह चन्नी और एम के स्टालिन को जन्मदिन की बधाई दी थी.


खड़े हुए थे सवाल


चरणजीत सिंह चन्नी के जन्मदिन के मौके को भी पंजाब कांग्रेस की आंतरिक कलह से जोड़कर देखा गया. चरणजीत सिंह चन्नी को पीएम मोदी की ओर से तो जन्मदिन की शुभकामना मिली थी. लेकिन उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और दिग्गज नेता सुनील जाखड़ की ओर से शुभकामना संदेश नहीं दिया गया था. 


बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब विधानसभा चुनाव में दो विधानसभा सीटों भदौर और चमकौर साहिब से किस्मत आजमा रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Russia Ukraine War: बीजेपी के सहयोगी परमिंदर ढींढसा ने कहा- सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाए केंद्र सरकार