Punjab News: अवैध रेत खनन के मामले में ईडी की कार्रवाई पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चुप्पी तोड़ी है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार पर हुई कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.


ईडी ने चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को अवैध रेत खनन के मामले में गिरफ्तार किया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हें ईडी की कार्रवाई से आपत्ति नहीं है. सीएम ने कहा, ''मुझे किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है और उसे अपना काम करने देना चाहिए.''


प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा, ''पहले भी कई बार बात कर चुकी हूं एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है सरकार लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल कर रही है चुनाव के समय पर इस तरह बिल्कुल आज्ञा नहीं देनी चाहिए.''


भूपिंदर सिंह नहीं बता पाए सोर्स


ईडी ने पिछले महीने अवैध रेत खनन के मामले में भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी को अपनी छापेमारी में 10 करोड़ रुपये बरामद हुए थे, जिनमें से 8 करोड़ रुपये हनी के ठिकानों से मिले थे. ईडी ने पैसे का सोर्स पता करने के लिए हनी से पूछताछ शुरू की.


ईडी की पूछताछ में भूपिंदर सिंह हनी बरामद हुई रकम का सोर्स बताने में नाकामयाब रहे. गुरुवार को पूछताछ के बाद ही ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को अवैध रेत खनन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. 


Punjab Election 2022: पंजाब में 33 उम्मीदवार ने नॉमिनेशन वापस लिया, 588 उम्मीदवारों के नॉमिनेशन रिजेक्ट हुए