Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia)  पर ड्रग्स केस में दर्ज हुई एफआईआर को न्याय की तरफ पहला कदम बताया है. सूबे के मुखिया ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी राय सामने रखी है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जिन माताओं ने ड्रग्स की वजह से अपने बच्चों को गंवाया है उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा.


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''जिन माताओं ने ड्रग्स की वजह से अपने बच्चों को बर्बाद होते हुए देखा है उन्हें न्याय दिलाने के लिए पहला कदम आगे बढ़ाया गया है. बिक्रम मजीठिया के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर से इन सब माताओं को जल्द ही न्याय मिलेगा.''


बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार पिछले कुछ दिनों से एक्टिव हो गई थी. हाल ही में पंजाब सरकार ने इकबाल प्रीत को डीजीपी के पद से हटाया था. इकबाल प्रीत के स्थान पर नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पंजाब का नया डीजीपी बनाया गया है. सिद्धार्थ ने कार्यभार संभालते ही NDPS एक्ट की धारा 25, 27 ए व 29 के तहत बिक्रम सिंह मजिठिया पर एफआईआर दर्ज की है.


चन्नी सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे थे नवजोत सिंह सिद्धू


बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चरणजीत सिंह चन्नी पर ड्रग्स मामले में कार्रवाई करने का दबाव बना रहे थे. कांग्रेस सरकार ने 2017 का विधानसभा चुनाव ड्रग्स के मुद्दे पर लड़ा था. लेकिन बीते 4.5 साल में इस मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया था.


चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनने के बाद से ही इस मुद्दे पर लगातार सवालों का सामना करना पड़ रहा था. विपक्ष की ओर से हालांकि बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एफआईआर को बदले की राजनीति का हिस्सा बताया जा रहा है.


Punjab Election 2021: नवजोत सिद्धू को मात देने के लिए हर बड़ा दांव चल रहे हैं अमरिंदर सिंह, इन्हें बनाया जा सकता है चेहरा