Punjab Election 2022: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भदौर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने दावा किया है कि वह मालवा में एक मिशन के साथ गए हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी निशाने पर लिया है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि पहले की सरकारों ने मलवा को पिछड़ा हुआ रखा. सीएम ने कहा, ''मालवा में विकास नहीं हो पाया है. कैप्टम अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल यहां से रहे. लेकिन मालवा का इलाका पिछड़ा हुआ ही है.''
चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा, ''मैं मालवा में मिशन के साथ आया हूं. पार्टी हाईकमान ने मुझे यहां से चुनाव लड़ने का ऑर्डर दिया. मालवा को जो मिलना चाहिए था वो नहीं मिला है. अब मैं यहां पर आया हूं और मालवा को जो मिलना चाहिए वो मुहैया करवाउंगा.''
सीएम उम्मीदवार की रेस में आगे हैं चरणजीत चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी के लिए भदौर की लड़ाई बेहद मुश्किल साबित होने वाली है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी बेहद मजबूत है. 2017 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भदौर से करीब 57 हजार वोट मिले थे. कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार 26 हजार वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहा था.
भदौर के अलावा चरणजीत सिंह चन्नी अपनी होम सीट चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ रहे हैं. चमकौर साहिब में भी चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध रेत खनन के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दो सीटों से चुनाव लड़ रहे चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनने की रेस सबसे आगे हैं.