Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ED की कार्रवाई पर बोले- दिल्ली को करारा जवाब देगा पंजाब
Punjab News: ईडी की कार्रवाई को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने से जोड़ा है.
Punjab News: पंजाब में अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद राज्य की सियासत गरम हो गई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर उन्हें इस मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि पंजाब हमेशा की तरह इस बार भी दिल्ली को करारा जवाब देगा.
चन्नी ने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव होते हैं तब केंद्र की बीजेपी सरकार राजनीतिक विपक्षियों को निशाना बनाने के लिए ईडी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. चन्नी ने अपने रिश्तेदार के आवास पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा, ''इस मामले में मुझे फंसाने के लिए एक षड्यंत्र रचा गया है.''
चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा, ''पंजाब हमेशा ही दिल्ली को करारा जवाब देता है. पंजाब की जनता इस बार भी दिल्ली को करारा जवाब देगी. केंद्र की बीजेपी सरकार को ऐसा कदम उठाने के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी.''
चन्नी बोले उनसे लिया जा रहा है बदला
चन्नी ने अपने भतीजे के परिसरों में ईडी की छापेमारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर की हालिया यात्रा से जोड़ने की कोशिश की. इस यात्रा के दौरान मोदी का काफिला किसानों के प्रदर्शन के कारण 15 से 20 मिनट तक रोके जाने के बाद प्रधानमंत्री को रैली को संबोधित किए बिना लौटना पड़ा था. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''यदि मोदी को लौटना पड़ा, तो इसमें मेरी क्या गलती है? मुझसे बदला क्यों लिया जा रहा है?''
बता दें कि ईडी ने अवैध खनन के मामले में की गई छापेमारी से 10 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. इनमें से 8 करोड़ रुपये चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर के घर से हासिल हुए हैं.