Punjab News: '...ताकि पाकिस्तान से लोग इलाज के लिए यहां आ सकें', पंजाब के पूर्व CM चन्नी का बयान
Punjab Lok Sabha Elections: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम जालंधर को मेडिकल हब के रूप में विकसित करेंगे और वाघा बॉर्डर खोलेंगे.
Charanjit Singh Channi on Wagah Border: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने वाघा वॉर्डर को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. पूर्व सीएम ने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वो वाघा बॉर्डर को खोल देंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इससे जालंधर के मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.
जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हम जालंधर को मेडिकल हब के रूप में विकसित करेंगे और वाघा बॉर्डर खोलेंगे ताकि पाकिस्तान से लोग इलाज के लिए यहां आ सकें"
पूर्व सीएम चन्नी का विवादित बयान
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तर्क देते हुए कहा कि वाघा बॉर्डर खुलने से पाकिस्तान के लोग इलाज करवाने के लिए भारत पहुंचेंगे और इसकी वजह से पंजाब में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने 24 मई को जालंधर में पीएम मोदी की रैली को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही.
Punjab: "We will develop Jalandhar into a medical hub and open the Wagah border so that people from Pakistan can come here for treatment" - Former Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/rZwHGwOwlp
— IANS (@ians_india) May 25, 2024
चरणजीत सिंह चन्नी का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो भी वादे किए हैं वो उसे पूरा नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने यहां के लोगों को निराश कर दिया है लेकिन कांग्रेस सत्ता में आएगी तो प्रदेश का विकास करेगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को पंजाब दौरे पर पहुंचे. जालंधर में रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला था.
पंजाब में कब है लोकसभा चुनाव?
पंजाब की 13 सीटों के लिए आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. पंजाब में कुल 328 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रदेश में जिन 13 सीटों पर आखिरी चरण में मतदान होगा उनमें गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर लोकसभा सीट शामिल है. इसके साथ ही होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, पटियाला, बठिंडा और संगरूर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, 'सिर्फ 2024 ही नहीं...'