Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे. राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का बचाव किया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है.
कैप्टन अमरिंदर के सिद्धू को लेकर दावे पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''कैप्टन अमरिंदर सिंह एक 'चला हुआ पटाखा' है. उन्होंने अपनी ही पार्टी, किसानों और पंजाब के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है. अब उसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है.''
चरणजीत सिंह चन्नी ने अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया है. सीएम ने कहा, '' केजरीवाल के संदिग्ध दावों से दिल्ली की जनता पहले ही तंग आ चुकी है और अब वह मुफ्तखोरी और लुभावनी घोषणाओं से पंजाबियों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होंगे. पंजाबी उसे सबक सिखाएंगे.''
चन्नी ने किया यह दावा
चन्नी ने कहा कि वह बिना नतीजों की परवाह किए पंजाब के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया, ''मेरा एकमात्र उद्देश्य पंजाब के लोगों की सेवा करना था. हालांकि, समय समाप्त हो गया था लेकिन फिर भी मैं संतुष्ट हूं कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगभग चार महीने के कार्यकाल के दौरान, मैं 111 जन-समर्थक निर्णय लेने में कामयाब रहा हूं. मैं परिणामों की परवाह किए बिना अपने लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखूंगा.''
बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.