Punjab News: पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच छिड़ी कलह और बढ़ती जा रही है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को निशाने पर लिया है. गुरजीत सिंह का आरोप है कि नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से पार्टी के बीच फूट बढ़ती जा रही है. गुरजीत सिंह का कहना है सिद्धू पुराने कांग्रेसियों पर सवाल खड़े करके पार्टी में फूट पैदा कर रहे हैं.


गुरजीत सिंह ने कहा कि सिद्धू को पुराने कांग्रेसियों पर बोलते हुए अपनी भाषा का खयाल रखना चाहिए. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के सिपाहियों पर बोलते हुए सिद्धू को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए. आपने सीएम बनने के लिए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. आपका मकसद सिर्फ कुर्सी हासिल करना है. मैं तो एक पार्टी में बना रहा हूं. मैं सिद्धू की तरह नहीं हूं जिसने कुर्सी हासिल करने के लिए पार्टी को बदला हो.''


गुरजीत सिंह ने अपने बयान में आगे कहा, ''आपका जाना ही पार्टी के लिए बेहतर होगा. आपने कांग्रेस में आकर उसमें फूट पैदा की है और भारी नुकसान पहुंचाया है. आप शायद में असली राजनीतिक आकाओं का एजेंडा चला रहे हैं.''


इस वजह से बढ़ रहा है विवाद


नवजोत सिंह सिद्धू ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. गुरजीत सिंह ने सिद्धू की विचारधारा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गुरजीत सिंह ने कहा, ''आपकी कोई विचारधार नहीं है. राजनीतिक फायदे के लिए आपने पार्टी को बदला है.''


बता दें कि सुल्तानपुर लोधी की सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू ने नवजीत सिंह का समर्थन किया है. इस सीट पर राणा के बेटे प्रताप सिंह की भी नज़र है. इसी वजह से दोनों नेताओं के बीच विवाद बढ़ता नज़र आ रहा है. 


Punjab News: पंजाब में बेअदबी पर जमकर बवाल, बड़ा सवाल- क्या चुनाव से पहले माहौल खराब करने की साजिश?