Punjab News: पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच छिड़ी आंतरिक कलह के बीच एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भारी पड़े हैं. सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए पंजाब सरकार ने इकबाल प्रीत को डीजीपी के पद से हटा दिया गया है. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को नया डीजीपी बनाने का फैसला किया है.


सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को नवजोत सिंह सिद्धू की पसंद बताया जा रहा है. इकबाल प्रीत की नियुक्ति के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमले तेज कर दिए थे. इतना ही नहीं चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की नियुक्तियों के खिलाफ सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया था.


कांग्रेस हाईकमान ने हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उनके साथ सुलह करने की कोशिश की गई. कांग्रेस हाईकमान की ओर से आश्वासन मिलने के बाद अक्टूबर के अंत में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था और पार्टी कार्यालय में जाकर काम करना शुरू कर दिया था.


एपीएस देओल पर भी उठाए सवाल


डीजीपी इकबाल प्रीत के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने एडवोकेट जनरल के पद पर एपीएस देओल की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए थे. उस समय पर चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को नवजोत सिंह सिद्धू के आगे झुकना पड़ा था. सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए पंजाब सरकार की ओर से एपीएस देओल को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था.


दरअसल, पिछले कई महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में ड्रग्स माफियों और बेअदबी के मुद्दे को उठा रहे हैं. सिद्धू ने आरोप लगाया था कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने जो नियुक्तियां की हैं उनसे पंजाब के लोगों को इन दो बड़े मुद्दों पर न्याय नहीं मिल सकता.


Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा