Punjab News: एपीएस देओल के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पंजाब के एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर नियुक्त मुकेश बेरी ने अपना इस्तीफा दे दिया है. मुकेश बेरी ने अपना इस्तीफा देते हुए राज्य सरकार से वरिष्ठ अधिकारियों का उपहास न उड़ाने और उनका दर्जा कम न करने को कहा.
मुकेश बेरी ने नियुक्ति के दो दिन बाद ही अपना इस्तीफा दिया है. बेरी और एक अन्य अधिवक्ता तरुण वीर सिंह लेहल को सोमवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. लेहल पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के दामाद हैं.
बेरी ने ऐसे दिन इस्तीफा दिया है जब पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य के महाधिवक्ता के तौर पर एपीएस देओल का इस्तीफा मंजूर कर लिया. मुकेश बेरी के इस्तीफे को एपीएस देओल के समर्थन के तौर पर भी देखा जा रहा है.
देओल को लेकर हो रहा है विवाद
मुकेश बेरी ने हालांकि अपना इस्तीफा देते वक्त ज्यादा कुछ नहीं कहा है. प्रधान सचिव को लिखे पत्र में बेरी ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार के देओल का इस्तीफा स्वीकार करने के फैसले पर टिप्पणी किए बिना एएजी पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि इससे पहले एपीएल देओल की एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्ति के बाद से ही पंजाब सरकार मुश्किल में थी. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 2015 के बेअदबी मामले में देओल पर गंभीर आरोप लगाए थे. देओल के विरोध में सिद्धू ने अपना इस्तीफा तक दे दिया था. सिद्धू को मनाने के लिए आखिरकार चन्नी सरकार ने देओल से इस्तीफा ले लिया.
Haryana News: पद्मश्री मिलने के बाद धरने पर बैठे वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान, सीएम से की यह मांग