Punjab Election: पंजाब में अवैध रेत खनन को लेकर ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को दलित सीएम होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. राजकुमार वेरका ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में चुनाव लड़ रही है. 


राजकुमार वेरका ने आरोप लगाया कि बीजेपी की विचारधारा हमेशा दलितों के खिलाफ रही है. चन्नी सरकार में मंत्री वेरका ने कहा, ''बीजेपी की विचारधारा दलितों के खिलाफ काम करने वाली है. मोदी सरकार भी उसी विचारधारा को फॉलो कर रही है. दलितों को दबाया जा रहा है.''


राजकुमार वेरका ने आगे कहा, ''पीएम मोदी दलितों और पिछडों के भले का दावा करते हैं. लेकिन दलित सीएम को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल भी अलग नहीं हैं. वो दोनों दलित सीएम को निशाना बनाने में बीजेपी का साथ दे रहे हैं.''


वेरका ने किया बड़ा दावा


वेरका ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सीएम चन्नी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी किसी भी तरह से सीएम की कुर्सी को हथियाना चाहती है. लेकिन मैं आपको बता दे रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को चेहरा बनाया है. इसलिए ऐसा हो रहा है. चन्नी कांग्रेस पार्टी का चेहरा हैं.''


बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर चन्नी की सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. आम आदमी पार्टी द्वारा हालांकि भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी पर भी दबाव बढ़ गया है. कांग्रेस जल्द ही इस बारे में कोई बड़ा फैसला ले सकती है.


Punjab Election 2022: आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी से लड़ेंगे चुनाव, संगरूर जिले में आता है यह विधानसभा क्षेत्र