Punjab Election 2022: कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार की रेस में चरणजीत चन्नी मार सकते हैं बाजी, नवजोत सिद्धू पिछड़े
Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में काफी आगे निकल चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को इस बार भी तगड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी जल्द ही सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने वाली है. सीएम उम्मीदवार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कड़ी टक्कर है. लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में बहुत आगे निकल चुके हैं. कांग्रेस पार्टी हालांकि सीएम उम्मीदवार की घोषणा करने में चार से पांच दिन का टाइम और लेगी.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से नॉमिनेशन वापस लेने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही सीएम पद के उम्मीदवार का एलान होगा. नॉमिनेशन वापस लेने की प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू हुई है और यह चार फरवरी तक चलेगी.
शक्ति ऐप का भी हो रहा है इस्तेमाल
सीएम उम्मीदवार का एलान करने के लिए कांग्रेस पार्टी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा, विधायकों, प्रदेश यूनिट के पदाधिकारियों की राय ले रही है. इन सभी से फोन कॉल के जरिए कॉन्टैक्ट किया जा रहा है. इसके अलावा पार्टी की शक्ति ऐप पर भी कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है.
ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सीएम उम्मीदवार के नाम का एलान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही करेंगे. हालांकि यह तय नहीं है कि राहुल गांधी पंजाब में जाकर यह एलान करेंगे या फिर दिल्ली से ही वर्चुअल रैली के जरिए सीएम का चेहरा घोषित कर दिया जाएगा.