Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अपने पुराने सहयोगी अमरिंदर सिंह और विरोधी शिरोमणि अकाली दल पर जमकर बरसे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) के बीच गुप्त रूप से सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. चन्नी का कहना है कि अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और बादल परिवार मिलकर पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है.
चन्नी ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी अमरिंदर सिंह, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी के बीच अंदरुनी गठजोड़ रहा था. हाल में राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस का साथ छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सिंह अकाली दल के साथ मिलकर दोस्ताना मैच खेल रहे थे.
चरणजीत चन्नी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
चन्नी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और बादल ने अपने फायदे के लिए एक-दूसरे की मदद की. चरणजीत सिंह ने इस मौके पर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी सरकार के कामकाज पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठे सपने दिखाकर पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास नहीं करें, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री जानते हैं कि वह कभी भी पंजाब में सत्ता में नहीं आ सकेंगे.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. शिरोमणि अकाली दल साफ कर चुका है कि तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद भी वह बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा नहीं बनेगा.
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर नरम पड़े चरणजीत चन्नी के तेवर, इस बात के लिए की तारीफ