Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पहली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का अलग होना कांग्रेस पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगा. इसके साथ ही चरणजीत चन्नी ने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह हमेशा टॉप पर रहना चाहते हैं और वह किसी के साथ मिलकर काम नहीं कर सकते.


अमरिंदर सिंह 1984 में भी कांग्रेस (Congress) पार्टी से अलग हो गए थे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''यह पहला मौका तो है नहीं जब अमरिंदर सिंह कांग्रेस से अलग हुए हैं. वो ऐसा पहले भी कर चुके हैं. कांग्रेस में वापसी के बाद उन्हें राज्य अध्यक्ष बनाया गया. कैप्टन हमेशा टॉप पर रहना चाहते हैं और वो लोगों के साथ मिलकर काम नहीं कर सकते.''


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चरणजीत चन्नी ने अमरिंदर सिंह के जाने से कांग्रेस को फायदा होने का दावा किया. पंजाब के सीएम ने कहा, ''अमरिंदर सिंह अकाली दल के साथ मिले हुए थे. उन्होंने उन वादों पर काम नहीं किया जिनसे अकाली दल को नुकसान होता. हमें इसी वजह से अमरिंदर सिंह से लड़ना पड़ा. आखिरकार उन्हें हटाया गया और हम वादे पूरे कर रहे हैं. इस बात से कांग्रेस को फायदा होगा.''


पंजाब के पहले दलित सीएम हैं चरणजीत चन्नी


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने सितंबर में सीएम पद से हटा दिया था. चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के पहले दलित सीएम बने हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम बनने के बाद चुनाव को देखते हुए बिजली दरो में कटौती और पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने जैसे बड़े काम किए हैं.


चरणजीत सिंह चन्नी के लिए हालांकि बीते दो महीने आसान नहीं रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू चन्नी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं. राज्य में नेताओं की आपसी लड़ाई की वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.


क्या कांग्रेस में वापसी करेंगे Amarinder Singh? सोनिया गांधी से मिलने के दावों पर तोड़ी चुप्पी