Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधा है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठ फैला रही है और उसने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कई उम्मीदवारों को टिकट भी दिया है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने वादा किया कि अगर कांग्रेस 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में दोबारा वापसी करती है तो सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार के पहले साल में ही एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.
चरणजीत चन्नी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की आलोचना की चन्नी ने कहा कि ''आप’ ने 44 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं, जो दूसरे राजनीतिक दलों से आए हैं. आप का हर तीसरा और चौथा उम्मीदवार आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहा है.''
अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
बदलाव लाने के आप के दावे पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने कई ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिन्हें अन्य राजनीतिक दलों ने खारिज कर दिया है. चन्नी ने चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से उनकी हार के केजरीवाल के दावे को भी खारिज किया. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी पर आप के राष्ट्रीय संयोजक ने इसे स्वीकार नहीं किया.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.