Punjab Election 2022: चरणजीत चन्नी ने आप पर किया पलटवार, कहा- माफी मांगने वाले मुझ पर लगा रहे हैं झूठे आरोप
Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. चन्नी ने मंत्री रहते हुए अपनी संपत्ति में कमी होने का दावा किया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा जिनका माफी मांगने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है वो झूठी अफवाह फैला रहे हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी संपत्ति को लेकर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ी है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''जिनका माफी मांगने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है वो मेरी संपत्ति को लेकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं. मैं 4.5 साल तक मंत्री रहा. लेकिन इस दौरान मेरी संपत्ति में गिरावट हुई है.''
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब आदमी बताकर प्रमोट करने पर सवाल खड़े किए थे. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी अवैध रेत खनन में शामिल हैं और उन्हें इससे भारी फायदा पहुंचा है. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों का ही कहना था कि चरणजीत सिंह चन्नी कौन से एंगल से गरीब हैं.
20 फरवरी को होगा मतदान
आम आदमी पार्टी लगातार चरणजीत सिंह चन्नी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगा रही है. चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ईडी ने अपनी हिरासत में ले रखा है. भूपिंदर सिंह हनी के पास 8 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे. चन्नी का कहना है कि उनका हनी से कोई संबंध नहीं है.
कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी भगवंत मान की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पंजाब की सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.