Punjab: पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर
Charanjit Singh Channi News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. चन्नी के खिलाफ आय से ज्यादा संपति की जांच चल रही है.
![Punjab: पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर Charanjit Singh Channi look out circular Punjab Vigilance Bureau latest news Punjab: पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/5f4c8b8b7f916f791d86f1084ad93d0f1678459369249367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charanjit Singh Channi LOC: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से ज्यादा संपति की जांच चल रही है. एबीपी सांझा के मुताबिक, यह नोटिस तीन दिन पहले जारी किया गया था और सभी एयरपोर्ट्स पर अलर्ट कर दिया गया था कि चन्नी विदेश भाग सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा था कि चन्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइल है, जिसके बाद उन्होंने विदेश नहीं जाने की बात कही थी.
गौरतलब है कि चरणजीत सिंह चन्नी पर सरकारी पैसे के गबन का आरोप है. उन पर टूरिज्म अफसरों के जरिए थीम पार्क के उद्घाटन में पैसा हड़पने और 20 गुना ज्यादा दाम पर टेंडर देने का आरोप है. थीम पार्क का टेंडर 17 नवंबर 2021 को दिया गया था. यह सिंगल टेंडर 1 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये का अलॉट किया गया. पंजाब विजिलेंस को बठिंडा के राजविंदर सिंह ने शिकायत दी थी. फिर विजिलेंस ने थीम पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम की जांच शुरू की थी. पूर्व सीएम पर आरोप हैं कि साल 2021 के आयोजन में लाखों रुपये का घोटाला हुआ है.
ईडी भी कर चुकी है चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ
इससे पहले पिछले साल ईडी ने चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और अन्य से जुड़े अवैध रेत खनन मामले में उनसे जालंधर में पूछताछ की थी. ईडी इस सिलसिले में हनी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी थी. 7 मार्च 2018 को पंजाब पुलिस ने दस से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. एफआईआर में हनी का नाम नहीं था, जबकि कुदरत दीप सिंह को मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी. ईडी ने नवंबर 2021 में पंजाब में अवैध रेत खनन से संबंधित इस प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़ें- Punjab Budget: मान सरकार ने केंद्र पर साधा निशाना, पिछली सरकारों को बताया मौजूदा वित्तीय स्थित के लिए जिम्मेदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)