Charanjit Singh Channi चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव हारे, कांग्रेस पार्टी का हर दांव फेल हुआ
Punjab Election Results: चरणजीत सिंह चन्नी को भदौर भेजकर कांग्रेस पार्टी ने दांव खेला था. लेकिन कांग्रेस पार्टी यह दांव फेल हो गया है.
Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) खुद चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) और भदौर (Bhadaur) विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
चमकौर साहिब से चरणजीत सिंह चन्नी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह ने हराया है. इस सीट पर चरणजीत सिंह चन्नी को करीब पांच हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा है. चरणजीत सिंह चन्नी तीन बार चमकौर साहिब से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.
बरनाला जिले में कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को भदौर से चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन कांग्रेस पार्टी का यह दांव बुरी तरह से पिट गया. भदौर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लभ सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को करीब 34 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया है.
दिग्गज नेता चुनाव हारे
कांग्रेस पार्टी को चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में बुरी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में 78 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी सिर्फ 17 सीटों तक ही सीमित रह गई है.
आम आदमी पार्टी भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नज़र आ रही है. आम आदमी पार्टी की लहर के आगे कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार चुके हैं.