Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बाकी है. राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने हालांकि नतीजे आने से पहले ही साफ कर दिया है कि चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) और भदौर से जीत मिलने की स्थिति में वह किस सीट से विधायक बने रहेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अगर उन्हें भदौर (Bhadaur) से जीत मिली तो वह चमकौर साहिब सीट को छोड़ देंगे.
चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बरनाला में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब के अलावा भदौर से भी टिकट दिया.
नतीजे आने से दो दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी भदौर के दौरे पर पहुंचे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''अगर मुझे भदौर विधानसभा सीट से जीत मिलती है तो मैं यहां से कभी वापस नहीं जाऊंगा. जिन्होंने भी मुझे चुनाव के दौरान सपोर्ट किया मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.''
चरणजीत सिंह चन्नी पर उठे सवाल
कांग्रेस पार्टी के लिए हालांकि पंजाब में सत्ता वापसी की राह बेहद मुश्किल नज़र आ रही है. चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिलती हुई दिख रही है. एबीपी न्यूज और सी-वोटर के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी को 22 से 28 सीट ही मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया गया है.