Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की अहम मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी हाईकमान चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को चमकौर साहिब के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ने के लिए कह सकता है. 


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी के सहारे दोआबा और मालवा क्षेत्र के दलित वोटर्स को अपने पाले में लाना चाहती है. चरणजीत सिंह चन्नी को मालवा क्षेत्र की मेहलकलां या फिर दोआबा की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. फिलहाल मेहलकां सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है, जबकि आदमपुर सीट पर शिरोमणि अकाली दल ने जीत दर्ज की थी.


मालवा क्षेत्र की 19 सीट रिजर्व हैं, जबकि दोआबा क्षेत्र की 8 सीटें रिजर्व हैं. इसके अलावा पंजाब के माझा क्षेत्र की 7 सीटें रिजर्व हैं. गुरुवार की मीटिंग के बाद कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट सामने आने की पूरी संभावना है. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. 


एक परिवार से एक व्यक्ति को मिलेगा टिकट


कांग्रेस पार्टी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि मौजूदा कितने विधायकों को दोबारा टिकट दिया जाएगा. जिन विधायकों के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर काम कर सकता है उनके टिकट कटना तय माना जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति को टिकट देने के फॉर्मूले को अपनाएगी.


कांग्रेस पार्टी हालांकि पंजाब में अपने नेताओं की आपसी फूट से जूझ रहे है. चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी हाईकमान पर सीएम उम्मीदवार बनाने के लिए दबाव बनाए हुए हैं.


Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस को दिखाया हार का डर, कहा- घोषित करो सीएम उम्मीदवार