Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने की अमित शाह से मुलाकात, बीबीएमबी और यूक्रेन के बच्चों का मुद्दा उठाया
Punjab News: पंजाब में बीबीएमबी के नियमों में हुए बदलाव को लेकर सियासी पारा गरम है. चरणजीत सिंह चन्नी ने इन बदलावों पर दोबारा विचार करने की मांग की है.
![Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने की अमित शाह से मुलाकात, बीबीएमबी और यूक्रेन के बच्चों का मुद्दा उठाया Charanjit Singh Channi meet Amit Shah at his residence, raise bbmb and ukraine students issue Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने की अमित शाह से मुलाकात, बीबीएमबी और यूक्रेन के बच्चों का मुद्दा उठाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/002184f2f2a586ff1daef5924cecadfc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के नियमों में बदलाव पर पंजाब की सियासत गरम है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के मुद्दे पर चर्चा की. चन्नी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बीबीएमबी के नियमों में हुए बदलावों पर दोबारा विचार करने की मांग की है.
शाह से उनके आवास पर मिलने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मुख्य मुद्दा बीबीएमबी था और अधिकारियों को पहले ही तैनात किया जाना चाहिए. केंद्र बाहर से लोगों को तैनात करना चाहता है. मैंने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह 1-2 दिनों में अपने मंत्री के साथ चर्चा करेंगे और पंजाब की इच्छा के अनुसार कार्य करेंगे.''
चन्नी ने यह भी कहा कि राज्य के 997 छात्र यूक्रेन में थे, जिनमें से 420 वापस आ चुके हैं, और 200 छात्र पोलैंड पहुंच गए हैं और सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा, "मैंने उनके लिए एक अनुरोध किया. एचएम ने मुझे आश्वासन दिया कि वे निगरानी कर रहे हैं और छात्र वापस आ जाएंगे."
अमरिंदर सिंह ने भी की मुलाकात
इससे पहले दिन में, पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सोमवार को अमित शाह से मुलाकात की. बैठक के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के साथ उनकी सामान्य चर्चा हुई है. उन्होंने कहा, "चुनाव के नतीजे आने के बाद विस्तृत चर्चा होगी. यह पंजाब पर आम चर्चा थी, न कि चुनाव पर."
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले अमित शाह और अमरिंदर सिंह की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)