Charanjit Singh Channi ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, सुनील जाखड़ के विवादित बयान का मुद्दा उठाया
Punjab News: कांग्रेस पार्टी के अंदर सुनील जाखड़ के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. सुनील जाखड़ ने दलित समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.
![Charanjit Singh Channi ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, सुनील जाखड़ के विवादित बयान का मुद्दा उठाया Charanjit Singh Channi meet Rahul Gandhi in Delhi on the issue of Sunil Jakhar Charanjit Singh Channi ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, सुनील जाखड़ के विवादित बयान का मुद्दा उठाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/e0a877a93c215bc0133e52d6e99e0595_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के दिए बयान की वजह से नया विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का कहना है कि सुनील जाखड़ का बयान दलित समुदाय के खिलाफ है.
चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार को राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पहली बार दिल्ली पहुंचकर किसी नेता से मुलाकात की है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पिछले कई दिनों से लगातार उनके खिलाफ बोल रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा, ''सुनील जाखड़ लगातार ऐसा कर रहे हैं. सुनील जाखड़ ने जो भी कहा है वो दलित समुदाय के खिलाफ है और उसकी निंदा की जानी चाहिए.''
सुनील जाखड़ का विवादित बयान
सुनील जाखड़ ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में चरणजीत सिंह चन्नी को कमान देने के हाईकमान के फैसले पर सवाल उठाए थे. इसी इंटरव्यू के दौरान सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी और दलित समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
सुनील जाखड़ के विवादित बयान को लेकर पंजाब कांग्रेस के भीतर नया विवाद खड़ा हो गया है. सुनील जाखड़ के विरोध में दलित समुदाय से जुड़े लोगों ने कांग्रेस हाईकमान से उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग भी की है.
Arvind Kejriwal ने पंजाब विधानसभा में मिली जीत का राज खोला, इन दो कारणों को बताया महत्वपूर्ण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)