Punjab News: पंजाब का सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी थोड़ी वक्त में ही देश की राजनीति में बड़ा चेहरा बनकर उभरे थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद तस्वीर पूरी तरह से बदल गई. सीएम होने के बावजूद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अपनी विधानसभा सीट पर भी जीत हासिल नहीं कर पाए. करीब 6 महीने तक पंजाब की राजनीति में चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बने रहे चरणजीत सिंह चन्नी अब पूरी तरह से गायब नज़र आ रहे हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बढ़ी ही हैं. अवैध रेत खनन मामले में हाल ही में चरणजीत चन्नी से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंद्र सिंह हनी पहले से ही जेल में बंद हैं.
ऐसा लग रहा है कि चुनाव में मिली हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी वापसी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं. 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से चरणजीत चन्नी ने सिर्फ 6 ट्वीट किए हैं. एक तरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू लगातार भगवंत मान की सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं वहीं चन्नी ने सरकार के किसी भी वादे या फैसले को लेकर सवाल खड़े नहीं किए हैं.
पार्टी के भीतर हुई आलोचना
चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ कई मौकों पर चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना कर चुके हैं. सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर विवादित बयान भी दिया था.
चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मा लिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ कोई मीटिंग नहीं की. पंजाब की पॉलिटिक्स से चरणजीत चन्नी पूरी तरह से गायब नज़र आ रहे हैं. पंजाब कांग्रेस प्रदेश कमेटी के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने ईडी से पूछताछ के बाद चरणजीत चन्नी के घर जाकर मुलाकात की थी. लेकिन चन्नी बीते करीब 40 दिन से बिल्कुल चुप नज़र आ रहे हैं.
Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल तलाश रही है अपनी खोई जमीन, अभय चौटाला ने बनाया है खास प्लान