Punjab News: आय से अधिक संपत्ति मामले में चरणजीत चन्नी ने सीएम मान को घेरा, बोले- 'मुझे बदनाम करने...'
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) आज आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच को लेकर विजिलेंस कार्यालय पहुंचे.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) आज आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच को लेकर विजिलेंस कार्यालय पहुंचे. विजिलेंस जांच टीम आज उनसे तीसरी बार पूछताछ कर रही है. जांच टीम ने चन्नी की पूरी संपत्ति की जानकारी मांगी है. इसके अलावा विजिलेंस चन्नी से गोवा में पंजाब की सरकारी जमीन के बारे में भी पूछताछ कर सकती है. चन्नी जब मुख्यमंत्री थे तब यह जमीन पट्टे पर दी गई थी.
चरणजीत सिंह चन्नी से तीसरी बार हुई पूछताछ
बता दें कि इससे पहले भी चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) विजिलेंस टीम के सामने संपत्ति से जुड़े दस्तावेज लेकर पेश हो चुके हैं, लेकिन विजिलेंस उनकी दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है. इसके चलते उनसे तीसरी बार पूरी संपत्ति की विस्तृत जानकारी मांगी गई है. चरणजीत सिंह चन्नी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपों से इनकार किया और सीएम भगवंत मान पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया.
भगवंत मान पर लगाया आरोप
इससे पहले विजिलेंस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर चन्नी ने हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पंजाब की भगवंत मान सरकार उन्हें परेशान कर रही है. उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्हें मारा भी जा सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया था, लेकिन चन्नी ने विजिलेंस जांच का सामना करने की भी बात कही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार दलित समुदाय की उम्मीदों को पूरा करने में विफल रही है. इसलिए पर्दा डालने के लिए विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है.