Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाया है. किसानों की कर्ज माफी के लिए चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खत लिखा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि उनकी सरकार पूरी तरह से किसानों की भलाई के लिए काम करना चाहती है.
चरणजीत सिंह चन्नी का मानना है कि केंद्र सरकार ने किसानों के मुद्दे सुलझाने की तरफ कदम बढ़ाया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''तीन कृषि कानून वापस लेकर केंद्र सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने के लिए अच्छी पहल शुरू की है. इस पहल को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और किसानों के कर्ज को पूरी तरह से माफ कर दिया जाना चाहिए.''
चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि कर्ज माफी किसानों की एक बड़ी मांग है. पंजाब के सीएम ने कहा, ''हाल ही में पंजाब के किसानों के एक बड़े समूह ने मुझ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में किसानों ने कहा था कि उनके ऊपर चढ़े कर्ज को पूरी तरह से माफ किया जाना चाहिए.''
केंद्र सरकार से की अपील
चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों की भलाई के लिए काम करने का दावा किया. उन्होंने कहा, ''मेरी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम करना चाहती है. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वह किसानों और खेतीहर मजदूरों के बैंक कर्ज को पूरी तरह से माफ कर दे. पंजाब की राज्य सरकार कर्ज माफी में अपना हिस्सा देने के लिए तैयार है.''
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों के सारे कर्जे माफ करने का वादा किया था. कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर इस वादे को पूरा नहीं करने के आरोप लगा रही हैं.