Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाने पर ले लिया है. अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत चन्नी को 'नकली केजरीवाल' कहा था जिसका अब सीएम ने जवाब दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का कहना हैं कि अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं, वो खुद नकली हैं और कुछ न कुछ बोल कर दूसरे को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह अपनी अलग लाईन लेकर पंजाब के लिए काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा, ''केजरीवाल मुझे नकली कह रहे हैं इसलिए क्योंकि उनको दर्द महसूस हो रहा है, क्योंकि हम काम कर रहे हैं. मै अपनी लाईन पर चल रहा हूं. पंजाब मे हम वो चीजें लेकर आ रहे है जिनकी पंजाब के लोगो को जरूरत है.''


चरणजीत सिंह चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर बौखला जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल बौखला चुके हैं. हम पंजाब के लोगों को सब कुछ दे रहे हैं. वो सिर्फ गांरटी दे रहे हैं. पंजाब को जो चाहिए हम वो दे रहे हैं. उनके अपने एमएलए उनके साथ नहीं है. पंजाब मे आप लोग रिजल्ट देख रहे हो जो हम कर रहे हैं.''


अरविंद केजरीवाल ने दिया था विवादित बयान


हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब दौरे के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया था. अरविंद केजरीवाल ने चन्नी को लेकर विवादित बयान देते हुए नकली केजरीवाल तक कह डाला था.


बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पटियाला पहुंचे. उनके साथ पंजाब के वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी मौजूद थे. सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाबी युनिवरसिटी पिछले काफी समय से वित्तिय संकट से गुजरी है. चरणजीत सिंह चन्नी ने एलान किया कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी को हर साल 240 करोड़ रुपये देंगे.


Punjab News: कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा, बताया 25 दिन में चाहिए कितनी यूरिया