Punjab News: पंजाब में की जा रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सामने आए हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि चुनाव करीब हैं और ऐसे में उन पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके मंत्रियों को निशाना बनाया जा रहा है.


पंजाब में अवैध रेत खनन से जुड़े मामले में भूपिंदर सिंह नाम के व्यक्ति के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है. इस शख्स को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. हनी के तार कथित रूप से कुदरतदीप सिंह नाम के शख्स के साथ जुड़े होने के बारे में एजेंसी जांच कर रही है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पंजाब के सीएम ने कहा, ''केवल मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर ही नहीं बल्कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है. इस तरह का माहौल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जब चुनाव आने वाले हैं तो उन्होंने ईडी के छापों के बारे में सोचा, लेकिन हम हर तरह का दबाव, परेशानियां सहने को तैयार हैं. हम अपना चुनाव प्रचार जारी रखेंगे और वे कामयाब नहीं हो पाएंगे.''


2018 में दर्ज हुई एफआईआर


सूत्रों के अनुसार कुछ कंपनियों और लोगों के खिलाफ नवांशहर पुलिस की 2018 की एक प्राथमिकी और कुछ अन्य ऐसी पुलिस शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ईडी ने कार्रवाई शुरू की है. इन लोगों पर राज्य में अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि इस मामले में 2018 में एफआईआर दर्ज की गई और तब वह सीएम नहीं थे, इसलिए उनका इससे कुछ लेना देना नहीं है.


Punjab News: कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी के सर्वे पर उठाए सवाल, पूछा किसने डाले हैं वोट