Punjab News: कांग्रेस के भीतर चरणजीत चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज, समर्थन में आए कई मंत्री
Punjab Election: कांग्रेस पार्टी के अंदर चन्नी की सीएम का चेहरा बनाने की मांग हो रही है. कांग्रेस पार्टी ऐसा कोई कदम उठाने से बच रही है.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज हो गई है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की सरकार में शामिल कई मंत्री सीएम उम्मीदवार के लिए उनके नाम का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का हालांकि कहना है कि वह चेहरे की घोषणा किए बिना ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस पार्टी चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ की ज्वाइंट लीडरशिप में चुनाव लड़ना चाहती है. वरिष्ठ नेता एवं मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि पार्टी ने 2012 और 2017 के चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी और चन्नी ने तीन महीनों में अपनी योग्यता साबित की है.
मोहिंद्रा ने कहा, ''जब कोई एक व्यक्ति स्वयं को हरेक की उम्मीदों से पहले ही बेहतर साबित कर चुका है, तो ऐसे में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर पार्टी में कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए.''
चन्नी को मिल रहा है भारी समर्थन
कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह ने भी चन्नी का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में उनके बने रहने पर सवालिया निशान लगाना स्वयं को नुकसान पहुंचाने के समान होगा. उन्होंने कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी ने मात्र तीन महीनों में शानदार काम किया है.''
कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने भी चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''सिद्धू जी कांग्रेस की पंजाब इकाई के सरदार हैं, चन्नी जी सरकार के प्रमुख हैं और हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.''
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल सितंबर में कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने के बाद चन्नी को सरकार की कमान दी थी. चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से भी कांग्रेस हाईकमान पर सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.