Punjab News: चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी से कहा- 'तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो'
Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में चरणजीत सिंह चन्नी की पंजाब सरकार बीजेपी नेताओं के निशाने पर है.
Punjab News: पंजाब दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर छेद प्रगट किया. चन्नी ने कहा कि वह हमेशा पीएम मोदी की सलामती की कामना करते हैं. चन्नी ने पीएम मोदी के लिए शेर पढ़ते हुए कहा कि तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो.'
कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान चन्नी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की. चन्नी ने मोदी से कहा कि उनके पंजाब दौरे के दौरान जो कुछ भी हुआ उसका उन्हें खेद है क्योंकि देश का प्रधानमंत्री होने के नाते वह उनके लिए बहुत सम्मानित हैं. उन्होंने कहा, ''तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो.''
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में बीजेपी ने आक्रामक रवैया अपना रखा है. बीजेपी इसके लिए सीधे तौर पर पंजाब सरकार को दोषी ठहरा रही है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने तक का आरोप लगाया है.
चन्नी लेते रहे हैं चुटकी
चन्नी पहले भी इस घटना को लेकर खेद जता चुके हैं लेकिन साथ ही वह यह भी कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं था. हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर चुटकी लेने का मौका भी हाथ से जाने नहीं देते हैं.
बता दें कि पांच जनवरी को फिरोजपुर में किसानों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा था. पीएम मोदी फिरोजपुर से बिना रैली किए दिल्ली वापस लौट गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.
Punjab Election: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को बताया गलत, कहा- ऐसा पहले भी हो चुका है