Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आप नेता राघव चड्ढा के लगाए गए अवैध खनन के आरोपों को खारिज किया. चरणजीत सिंह चन्नी ने चेतावनी दी है कि दिल्ली के नेताओं को पंजाब आकर बिना किसी सबूतों के आरोप लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. चन्नी अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और खनन स्थलों का दौरा करने के बाद कहा कि कुछ भी अवैध नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 5.5 रुपये प्रति घन फुट की दर से रेत बेची जा रही है.


आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन किया जा रहा है. चड्ढा ने चमकौर साहिब के गांव जिन्दापुर के औचक दौरे के बाद यह बयान दिया था. आप नेता ने इसे एक खुलासा करार देते हुए आरोप लगाया था कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार खनन माफिया को संरक्षण दे रही है.


चरणजीत सिंह ने दी चेतावनी


चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं और जनता से किसी भी अवैध गतिविधि को राज्य सरकार के संज्ञान में लाने का आग्रह किया ताकि आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जा सकें. उन्होंने कहा, ''हमने खनन स्थलों पर गतिविधियां खोल दी हैं. कोई भी पंजाबी, पंजाब का आप नेता और कार्यकर्ता वीडियो बना सकता है, हालांकि हम किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा किसी भी नाटक की अनुमति नहीं देंगे.''


चन्नी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बड़ी हवेली खनन स्थल का दौरा किया, जहां गाद निकालने का काम चल रहा है. मौके पर चन्नी ने रेत ले जाने वाले ट्रक चालकों के साथ उनके द्वारा भुगतान की जा रही कीमत के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चालकों ने सरकार द्वारा तय कीमत के भुगतान की बात कही है, ऐसे में दिल्ली के आप नेताओं द्वारा किए जा रहे दावे झूठे हैं.


Haryana News: बीजेपी पर जमकर बरसी कुमारी शैलजा, संविधान की इज्जत नहीं करने का लगाया आरोप