Punjab News: पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस भगवंत मान सरकार पर हावी है. पंजाब कांग्रेस के नेता लगातार पंजाब सरकार को घेरने में लगे है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जान बूझकर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. चन्नी ने कहा ये कोई भ्रष्टाचार मिटाने वाली बात नहीं बल्कि बदले की राजनीति की जा रही है. 


‘आवाज दबाने में लगी सरकार’
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ विधायक सुखपाल सिंह खेहरा के साथ खड़ी है. सरकार के खिलाफ  समूची कांग्रेस एकजुट है. 


कांग्रेसी नेताओं को नहीं करने दी गई मुलाकात
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के अन्य विधायक और पूर्व मंत्री आज फाजिल्का में विधायक सुखपाल सिंह खेहरा से मिलने पहुंचे थे लेकिन किसी भी कांग्रेसी नेता को थाने के अंदर नहीं आने दिया गया. पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाने के गेट को बंद कर लिया. अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग थाना पुलिस से लगातार गेट खोलने की अपील करते रहे. लेकिन पुलिस ने गेट खोलने से साफ इनकार कर दिया. जिसकी बाद वडिंग ने कहा कि एसएसपी ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि उनकी मजबूरी है. वहीं प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हमें विधायक सुखपाल सिंह खेहरा से मिलने से रोक दिया गया. हम आम आदमी पार्टी के इस प्रतिशोध से कानूनी तौर पर और सड़कों पर लड़ेंगे. हम इस तरह की दबाव रणनीति से डरेंगे नहीं. 


गुरुवार को हुई थी सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को गुरुवार की सुबह उनके चंड़ीगढ़ आवास से गिरफ्तार किया गया था. पंजाब पुलिस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले में कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार किया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Farmers Protest: पंजाब में ट्रैक पर किसान, 90 से ज्यादा ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 30 सितंबर तक प्रदर्शन का एलान