Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसके नेता पंजाब को लूटने के लिए दिल्ली से आए हैं.


उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह 20 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पंजाब आने पर महंगे होटलों में ठहरते हुए कैसे अपने आप को आम आदमी कह सकते हैं.


चन्नी ने आरोप लगाया कि आप ने कम से कम 40 ऐसे लोगों को टिकट दिया है जिन्हें अन्य दलों ने टिकट देने से इनकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया, ''वे यहां किस तरह का बदलाव लाना चाहते है? वे यहां पंजाब को लूटने आए हैं.''


सिद्धू ने राहुल की तारीफ की


चन्नी ने आप पर पंजाब में विज्ञापनों पर 500 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया, ''कहां से यह पैसा आया? क्या आप नेता भगवंत मान के पास इतना पैसा है? उन्हें दिल्ली को लूटने के बाद पैसा मिला और कल वे पंजाब को लूटेंगे.''


कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ही पंजाब में एक दलित मुख्यमंत्री को नियुक्त किया. रविवार को कांग्रेस पार्टी ने एलान किया कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में लड़ने जा रही है.


पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 17 साल के राजनीतिक करियर में नहीं रहा कोई लालच