Punjab Election 2022: चरणजीत चन्नी ने बीएसपी को निशाने पर लिया, दलित हितों को अकालियों के हाथों बेचने का आरोप लगाया
Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि अकाली दल ने बीएसपी को ऐसी सीटें दी हैं जहां उसे जीत नहीं मिल सकती.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बहुजन समाज पार्टी को निशाने पर लिया है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आरोप लगाया कि बीएसपी ने दलितों से जुड़े हितों को शिरोमणि अकाली दल के हाथों बेच दिया है. बसपा ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिअद के साथ गठबंधन किया है.
पंजाब में बीएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 97 सीटें हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में बसपा का कोई अस्तित्व नहीं है और उसने खुद को शिअद के हवाले कर दिया है.
चन्नी ने कहा, ''बीएसपी के संस्थापक कांशीराम जी के पास एक नज़र थी और उन्होंने दलित समुदाय की प्रगति के लिए पार्टी की स्थापना की थी लेकिन राज्य में पार्टी के वर्तमान नेतृत्व ने पार्टी को समाप्त कर दिया है."
राज्य के पहले दलित सीएम हैं चन्नी
चन्नी ने कहा कि ''बसपा का दावा है कि वह अनुसूचित जाति समुदाय के 35 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन उसने 35 प्रतिशत नहीं बल्कि 18 प्रतिशत सीटें ही स्वीकार की हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी को जो 20 सीटें मिली हैं, वहां भी उसकी संभावनाएं बहुत कम हैं.''
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अकालियों ने चतुराई से सीटें अपने पास रख ली है. बसपा के खिलाफ हमला जारी रखते हुए चन्नी ने आरोप लगाया कि शिअद ने अपने पुराने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए बीएसपी का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, "लोगों ने अकालियों के इस खेल से देखा है कि बसपा का उपयोग सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है."
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पिछले साल राज्य का सीएम बनाया था. चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के पहले दलित सीएम हैं. कांग्रेस पार्टी की कोशिश चरणजीत सिंह चन्नी के जरिए दलित वोटर्स को अपने पाले में रखने की है.